मोहाली में कारोबारी से लूट का मामला, पुलिस ने महिला सहित 6 को किया गिरफ्तार
थार सवार कारोबारी से लूट मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, मुख्य सरगना भी पकड़ा गया
मोहाली, पंजाब: कारोबारी से लूट के मामले में मोहाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी अरशदीप बठिंडा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला कश्मीर की निवासी है।
यह मामला उस समय सामने आया जब थार सवार कारोबारी दीपक अग्रवाल के साथ सोहाना गुरुद्वारा साहिब के पास लूट की वारदात हुई थी। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि एक मारुति कार और मोटरसाइकिल पर सवार करीब 6-7 लोग उनकी गाड़ी के पास आए, शीशे तोड़े और उनके साथ मारपीट की। लुटेरे कारोबारी से सोने का ब्रेसलेट, फोन और पर्स छीनकर फरार हो गए थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस वारदात के बाद सोहाना थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। पुलिस ने तकनीकी इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया और महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Comments are closed.