मेरठ हत्याकांड साहिल के घर का खौफनाक सच..
दीवारों में छिपे तंत्र-मंत्र और सनकी सोच के राज….
मेरठ : में हुए सौरभ हत्याकांड का सबसे भयावह पहलू साहिल का घर है, जिसकी दीवारें महज ईंट और सीमेंट की नहीं, बल्कि खौफनाक रहस्यों से भरी हुई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल न सिर्फ हत्या में शामिल था, बल्कि वह तंत्र-मंत्र और अजीबोगरीब क्रियाओं में भी लिप्त था। उसके कमरे की दीवारों पर अजीब निशान और मंत्र लिखे मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मानसिक रूप से कितना सनकी हो चुका था।
साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की साजिश महीनों पहले रची थी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने नवंबर 2024 से ही प्लानिंग शुरू कर दी थी। दोनों सौरभ को रास्ते से हटाकर एक साथ रहना चाहते थे। साहिल का घर इस साजिश का केंद्र बना, जहां उसने अपनी काली सोच को अंजाम देने की योजना तैयार की।
पुलिस जब जांच के लिए घर पहुंची तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। कमरे में काले धागों, मोमबत्तियों और कुछ रहस्यमयी प्रतीकों की मौजूदगी से अधिकारियों को शक हुआ कि साहिल तंत्र-मंत्र में विश्वास रखता था। हत्या के बाद उसने शव के टुकड़ों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, उससे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
मुस्कान भी इस साजिश में पूरी तरह शामिल थी। उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को खत्म करने का पूरा प्लान बनाया था। हत्या के बाद दोनों को ऐसा लगा कि अब वे बिना किसी डर के रह सकते हैं, लेकिन पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया।
जांच एजेंसियां अब साहिल के मानसिक स्वास्थ्य और उसके तंत्र-मंत्र की गहराई से जांच कर रही हैं। क्या वह सच में किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित था, या फिर यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था? यह सवाल अब पुलिस और विशेषज्ञों के सामने है।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.