बठिंडा में प्राइवेट बस नाले में गिरी, आठ की मौत, 35 घायल
पंजाब के बठिंडा में हुआ भीषण हादसा, प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान किया...
बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए। यह हादसा बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास हुआ।
बस शुक्रवार दोपहर सरदूलगढ़ से बठिंडा की ओर रवाना हुई थी और जैसे ही बस गंदे नाले के पास पहुंची, सड़क पर हो रही बारिश के कारण फिसलन हो गई और बस नाले में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएमओ ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
Comments are closed.