News around you

पंजाब में थानों पर हमले: देश विरोधी संगठनों को मजबूत करने के लिए हो रहे धमाके, बड़ा मकसद

पंजाब में आतंकी संगठनों के हमलों से जुड़े कुछ नए खुलासे, विदेश में फंडिंग के रास्ते खोलने का इरादा

Chandigarh : पंजाब में पिछले 25 दिनों में हुए छह बड़े आतंकी हमलों में से सभी ने पुलिस थानों को निशाना बनाया है। इन धमाकों का मकसद केवल आतंक फैलाना नहीं, बल्कि देश विरोधी संगठनों को और मजबूत करना भी है। पंजाब पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ), और केजेडएफ जैसे संगठनों का हाथ है।पंजाब में थानों पर हमले: देश विरोधी संगठनों को मजबूत करने के लिए हो रहे धमाके, बड़ा मकसद

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि भारत के खिलाफ साजिशों का लगातार प्रयास किया जा रहा है और इस बार पंजाब को टारगेट किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन हमलों के जरिए आतंकवादी संगठन विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स को फंडिंग के लिए रास्ते खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों के पीछे का उद्देश्य केवल फंडिंग का रास्ता बनाना नहीं, बल्कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना भी हो सकती है। इससे जुड़े जांच में कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और अन्य देशों में स्थित ऐसे संगठनों का हाथ हो सकता है, जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने में जुटे हैं।

पूर्व डीजीपी शशि कांत ने भी कहा कि इन ग्रेनेड हमलों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, जिससे यह संकेत मिलता है कि ये पुराने विस्फोटक थे। वे मानते हैं कि इन हमलों का मकसद डर फैलाना और स्लीपर सेल्स को एक्टिव करना हो सकता है, ताकि भविष्य में बड़े हमले किए जा सकें।

Comments are closed.