पंजाब में घनी धुंध का कहर, पारा सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे
अमृतसर में शून्य विजिबिलिटी, फ्लाइट्स रद्द, ठंड का कहर...
पंजाब : पंजाब में मंगलवार को घनी धुंध का कहर जारी रहा, जिसके कारण ठंड में और इजाफा हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट आई, जिससे यह सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे पहुंच गया।
अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जबकि लुधियाना और पटियाला में यह 400-400 मीटर रही। इस कारण मंगलवार को श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल
एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रद्द हो गईं। इनमें मुंबई और मलेशिया जाने वाली इंडिगो फ्लाइट शामिल हैं।
कोहरे के कारण अन्य फ्लाइट्स भी देरी से आईं और रवाना हुईं, जिनमें दुबई, मिलान, सिंगापुर और अहमदाबाद की फ्लाइट्स शामिल थीं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जबकि दिनभर ठिठुरन बनी रही। हालांकि, दोपहर के समय हल्की धूप ने कुछ राहत दी।
पंजाब का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस फरीदकोट में दर्ज किया गया। अमृतसर का पारा 17.1 डिग्री, लुधियाना और पटियाला का 13.6 डिग्री रहा। वहीं, बठिंडा का पारा सामान्य से 5.2 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया।
Comments are closed.