News around you

पंजाब उपचुनाव: भाजपा की सियासी परीक्षा

दिग्गज नेताओं के सहारे कमल खिलाने की कोशिश, किसान आंदोलन और पुराने नतीजे बड़ी चुनौती

पंजाब :- भाजपा की चुनावी चुनौती: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। भाजपा ने गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक, और चब्बेवाल सीटों पर दिग्गज नेताओं को उतारकर कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने की कोशिश की है।

दिग्गज नेताओं पर भरोसा: मनप्रीत बादल, केवल सिंह ढिल्लों, रविकरण काहलों और सोहन सिंह ठंडल जैसे अनुभवी नेताओं को चुनावी कमान दी गई है। लेकिन पार्टी के लिए किसान आंदोलन और पिछले नतीजों की छाया अब भी चुनौती बनी हुई है।

सुनील जाखड़ की गैरमौजूदगी: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली है, जिससे हाईकमान और स्थानीय नेतृत्व की चिंता बढ़ी है।

Comments are closed.