पंजाब: 14 साल के लड़के ने यू पी के कारोबारी की इनोवा गाड़ी से उड़ा लिया लाखों रुपए भरा बैग
लुधियाना के जालंधर बाईपास पर 14 वर्षीय बच्चा बना चोरी का मास्टरमाइंड, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.....
लुधियाना (खुराना): पंजाब के लुधियाना में एक दिलचस्प लेकिन हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 14 वर्षीय लड़के ने जालंधर बाईपास चौक स्थित एक हार्डवेयर मार्केट के पास खड़ी इनोवा गाड़ी से लाखों रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। यह वारदात शुक्रवार दोपहर को हुई और घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा लगातार व्यापारी की गाड़ी के पास घूम रहा था, और जब उसे मौका मिला, तो उसने तेज़ी से गाड़ी के अंदर पड़ा बैग चुरा लिया। इस बैग में लाखों रुपये नकद थे।
साजिश का मास्टरमाइंड:
बताया जा रहा है कि यह बच्चा पेन और पेंसिल बेचने की आड़ में अपना शिकार तलाशता था। वह लाल बत्ती चौराहा और बसों में घूमकर लोगों से संपर्क करता था। यही वह तरीका था जिसके तहत वह अपनी चोरियों को अंजाम देता था।
पुलिस जांच:
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात की जा रही है। यह चौंकाने वाली घटना यह सवाल खड़ा करती है कि एक बच्चा कैसे इतनी चालाकी से इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे सकता है।