News around you

नई नवेली दुल्हन की पुलिस में शिकायत, पति पर मेकअप की फरमाइश न पूरी करने का आरोप

शादी के बाद पति से मेकअप की फरमाइश पूरी न होने पर दुल्हन ने पुलिस से की शिकायत, परिवार परामर्श केंद्र में समझौता

उत्तर प्रदेश: एक नई नवेली दुल्हन ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिससे पुलिस भी चौंक गई। दुल्हन ने बताया कि उनकी शादी को केवल चार महीने हुए हैं और इस दौरान पति उसकी कोई भी बात नहीं मानता है।

दुल्हन को मेकअप करना बेहद पसंद था, लेकिन पति ने उसकी यह फरमाइश भी पूरी नहीं की। शादी में मिली मेकअप किट से सामान खत्म होने के बाद पत्नी ने पति से लिपिस्टिक और पाउडर लाने को कहा, लेकिन जब पति ने आश्वासन देने के बावजूद कुछ नहीं लाया तो पत्नी का मूड बिगड़ गया।

इसकी वजह से पत्नी मायके आ गई और दो महीने बाद पुलिस से शिकायत की। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को बुलाया गया, जहां मामूली बात सामने आई और काउंसलर ने समझौता करवा दिया।

You might also like

Comments are closed.