News around you
Responsive v

धमाकों से दहलता पंजाब: पुलिस को चुनौती दे रहे आतंकी

26 दिनों में 7 हमलों के पीछे क्या है मकसद?

51

Punjab blastsचंडीगढ़: पंजाब में आतंकी गतिविधियों के तहत बीते 26 दिनों में पुलिस थानों और चौकियों पर 7 ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे गुरदासपुर के बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ताजा हमला हुआ। इन हमलों में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, लेकिन इनका मकसद राज्य में अशांति फैलाना और पुलिस को सीधे चुनौती देना है।

गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हैं। एनआईए ने संकेत दिया है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। इसके चलते चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आतंकी संगठनों का मकसद…पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये हमले खालिस्तानी संगठनों जैसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, और खालिस्तान टाइगर फोर्स द्वारा करवाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य पुलिस और जनता में भय का माहौल बनाना और खालिस्तानी मूवमेंट को जिंदा रखना है। इसके साथ ही इन हमलों को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

नवंबर 2021: सीआईए नवांशहर ऑफिस पर ग्रेनेड हमला और पठानकोट आर्मी कैंटोनमेंट एरिया के त्रिवेणी गेट के पास हमला।
9 मई 2022: मोहाली स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक।
10 दिसंबर 2022: तरनतारन में सरहाली पुलिस थाने पर आरपीजी अटैक।
फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार…पंजाब पुलिस ग्रेनेड की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि हमलों में इस्तेमाल हुए विस्फोटकों की जानकारी सामने आ सके। पुलिस और गृह मंत्रालय के बीच लगातार इनपुट साझा किए जा रहे हैं।


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.