छात्रों का यह ग्रुप कर रहा है कमाल! स्लम के बच्चों की जिंदगी संवार रहे हैं, बना रहे हैं उनका सुनहरा भविष्य
अंबाला: कहा जाता है कि बचपन में जो कुछ भी सिखाया जाता है, वह जीवन भर याद रहता है। इसी सिद्धांत को अपनाते हुए अंबाला का कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप एक सकारात्मक संदेश फैलाने में जुटा है। दिलचस्प बात यह है कि इस ग्रुप के सभी सदस्य विद्यार्थी हैं जो अपनी निजी निधि से समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं।
यह छात्र समाज सेवा के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, साथ ही उन्हें अच्छे कपड़े और भोजन भी मुहैया करवा रहे हैं। इतनी छोटी उम्र में खुद विद्यार्थी होने के बावजूद, ये लोग न केवल बच्चों की मदद कर रहे हैं, बल्कि जहां भी समाज सेवा की जरूरत होती है, वहां जाकर काम कर रहे हैं।
इनके द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप, अवेयरनेस कैंप, और थिएटर वर्कशॉप्स न केवल स्थानीय लोगों के लिए सहायक साबित हो रही हैं, बल्कि प्रदर्शनियों के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म भी प्रदान किया जा रहा है। इन प्रयासों के जरिए वे समाज में जागरूकता फैलाने और कला को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।
Comments are closed.