कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पंजाब में बैन की मांग, SGPC ने CM को लिखा पत्र
चंडीगढ़ ( पंजाब ) : बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, पंजाब में इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर राज्य में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपने पत्र में कहा कि फिल्म में कुछ ऐसे हिस्से हो सकते हैं जो पंजाब के लोगों और सिख समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, जिसके चलते कुछ सीन हटाए गए थे। बावजूद इसके, फिल्म को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।
पंजाब में इससे पहले भी ‘इमरजेंसी’ का विरोध देखने को मिला है। विरोध के चलते फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव किया गया था और सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे रिलीज किया गया। बावजूद इसके, SGPC ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस फिल्म को राज्य में प्रदर्शित होने से रोका जाए।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 में भारत में लागू की गई आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। इसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है। इस फिल्म के जरिए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश की आजादी जैसे ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में इंदिरा गांधी के कड़े फैसलों और उनके प्रभाव को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
फिल्म के विरोध को लेकर अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन, इस विवाद ने फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा को और बढ़ा दिया है।
Comments are closed.