आम आदमी पार्टी ने जारी की छठी लिस्ट, 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट बुधवार रात को जारी की। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। हरियाणा में नामांकन का आज आखिरी दिन है, और सभी दल उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
बता दें कि पार्टी ने बुधवार को चौथी और पांचवीं लिस्ट भी जारी की थी। चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम थे, पांचवीं लिस्ट में 9 और छठी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
Comments are closed.