News around you

अंबाला में अब फ्लो साइटोमेट्री टेस्ट की सुविधा, कैंसर और गंभीर बीमारियों का होगा सही निदान

अंबाला। अब कैंसर, एड्स और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अंबाला में फ्लो साइटोमेट्री टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। पहले यह टेस्ट केवल रोहतक और चंडीगढ़ पीजीआई में ही उपलब्ध था, लेकिन अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल की जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में यह टेस्ट किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस सुविधा के लिए 51 लाख रुपये की लागत से फ्लो साइटोमेट्री मशीन खरीदी है, जो जल्द ही लैब में इंस्टॉल की जाएगी।

अंबाला में इस मशीन की सुविधा मिलने से मरीजों को अब चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। यह मशीन रक्त या पेट और फेफड़ों के आसपास भरे पानी के सैंपल से जांच करेगी, और रिपोर्ट तैयार करने के लिए पैथोलॉजिस्ट डॉ. नीतू इसकी गंभीरता से जांच करेंगी। जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञों से ऑनलाइन सलाह भी ली जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने इस मशीन को चलाने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है, और जल्द ही मशीन का संचालन शुरू होगा। इस मशीन के साथ माॅनिटर, सैंपल स्टोरेज मशीन आदि भी जुड़े हुए हैं।

Comments are closed.