News around you

UP: फरियादी को धमकी देने वाले लेखपाल की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

आगरा: लेखपाल की धमकी भरी ऑडियो वायरल, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

आगरा में सदर तहसील के लेखपाल द्वारा फरियादी को धमकाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत से नाराज लेखपाल ने धमकी देते हुए कहा कि “हम तुम्हें रगड़ देंगे… जीवनभर याद रखोगे कोई लेखपाल मिला था।”
यह धमकी उस वक्त की गई जब दयालबाग स्थित खासपुर निवासी होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी कि कॉलोनाइजर ने उसके खेत और देव स्थान पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल सुनवाई नहीं कर रहा था। आरोप है कि कॉलोनाइजर ने लेखपाल को एक फार्म हाउस भी उपहार में दिया है।


होशियार सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद लेखपाल ने फोन किया और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ उन्होंने लेखपाल की शिकायत डीएम अरविंद मालप्पा बंगारी और पुलिस आयुक्त को भेजी है।
साथ ही, पीड़ित ने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर एडीए इंजीनियर की सांठगांठ से अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहा है, और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद अवैध कॉलोनी को ध्वस्त नहीं किया गया है। शिकायत की निस्तारण आख्या में उल्लेख किया गया है कि कॉलोनी को एक बार ध्वस्त कर दिया गया था और दोबारा ध्वस्त किया जाएगा।

Comments are closed.