मोहाली के मंदिरों में धूमधाम से मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्मोष्टमी, सनातन का प्रतीक ध्वजा का किया ध्वजारोहण
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा फेस-9 मोहाली में विशेष पूजा-अर्चना, निकाली शोभा यातरा, श्री कृष्ण को झूलाया झूला
मोहाली : श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर मोहाली के लगभग सभी मंदिरों में बडी श्रद्वा-भाव एवम धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोष्टमी मनाई जा रही है । गौरतलब है कि एक ओर जहां मोहाली के सभी मंदिरों में वहां की मंदिर कमेटियों की ओर से बाखूबी ढंग से सजाया गया है । वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह यानि श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और नंद गोपाल को सजाने आदि क कार्य होता हुआ दिखाई दिया । श्रद्वालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना और मंदिरों में भगवान के चरणों में नतमस्तक होते हुए दिखाई दिए ।
इसी कडी में श्री शिव मंदिर ,श्री सनातन धर्म मंदिर सभा फेस-9 मोहाली के मंदिर को भी फूलों-मालाओं और विधुत लडियों से मनमोहक ढंग से सजाया गया था । श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा मोहाली फेस-9 के चेयरमैन रमेश वर्मा,एचसी सेतिया, वाइस चेयरमैन,संजीव कुमार प्रधान,अरविंद ठाकुर महासचिव, कोषाध्यक्ष रमन शर्मा, दीपू,एसके दाबडा, राजेश मठारू, पूर्व महिला पार्षद श्रीमति प्रकाशवति,महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला सेतिया,महासचिव आंचल शर्मा,संतोष कुमारी,कोषाध्यक्ष देवी शर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे । इस दौरान जानकारी देते हुए मंदिर चेयरमैन रमेश वर्मा विद टीम ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर सनातन धर्म का प्रतीक ध्वजा रोहण किया गया , जिसमें मंदिर पदाधिकारियों और समूह सेवादारों, पुजारियों के सहयोग से पहले मंदिर मंें विशेष पूजा-अर्चना की गई , उसके बाद ध्वजा रोहण किया गया । उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्वालुओं की भारी भीड लगी है और श्र,द्वालु पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं और भगवान नंद गोपाल जी को झूला भी झूला रहे हैं। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए अटूट फल प्रसाद लगाया जा रहा है । इसके अलावा महिला संकीर्तन मंडली और भजन मंडलियों की ओर से भजन गायन का कार्यक्रम भी चल रहा है । (मोहाली से विजय पाल की रिपोर्ट)
Comments are closed.