News around you
Responsive v

सचिन पायलट ने ग्रहमंत्री अमित शाह को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस:कहा, ‘माफी मांगे’

70

नोएडा: यहां पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट  ने ग्रह मंत्री अमित शाह को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में   कहा,  “माफी मांगे अमित शाह”.  भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप कहा आज विपक्ष की दबाई जा रही आवाज, राहुल गांधी को लेकर कहा भाजपा ने जानबूझकर गलत माहौल बनाया,  मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा |

सचिन पायलट ने कहा,  ” हॉस्पिटल में भर्ती दोनों बीजेपी के सांसदों के नहीं आई कोई चोट,  गलत फैलाई  भाजपा  ने अपवाह|  कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता  ने कहा,  “बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने जो दिल में था वो कह दिया अब मांगे देश से माफी| ”

देश की जनता के मुद्दों को इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ रख रहा है और हम लड़ाई लड़ते रहेंगे |

नोएडा के सेक्टर 52 में कांग्रेस पार्टी के    राजस्थान के  पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की  |

You might also like

Comments are closed.