हरिद्वार के ‘उत्तराखंड ज्योतिष परिषद’ अध्यक्ष आचार्य सेमवाल ने श्री बालाजी सेना, केसरिया जागृति वाहिनी एवम शिक्षिका श्रीमती सुधा जी को सनातन गौरव से किया सम्मानित
रुड़की (हरिद्वार): उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष स्वामी आचार्य रमेश सेमवाल ने रुड़की में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन एवम विक्रमी संवत २०८१ नव वर्ष के लिए हिंदू पंचांग विमोचन समारोह में
चण्डीगढ़ से श्रीमती सुधा, (जो की जीएमएसएसएस 32 C में शिक्षिका तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं) को पीले रंग का साफा, फूलमाला, प्रभु श्री रामचंद्र जी का समारक चिन्ह के साथ एक सर्टिफिकेट भेंट कर के सनातन गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साहित्य में रुचि रखने के कारण श्रीमती सुधा ने ९ अप्रैल मंगलवार से शुरू हिंदू नव वर्ष की तथा मां भगवती के चैत्र नवरात्रि महोत्सव की सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों के साथ आए हुए माननीय सदस्यों को मंगलमय कामनाएं दी और इसके साथ ही उन्होंने पंचांग की महिमा स्वयं की रचित मौलिक कविता का भी पठन किया। पंचांग का महत्व दर्शाती सुधा जी की इस कविता को समारोह में सभी के द्वारा बहुत पसंद किया गया । हिंदू नव वर्ष जो की ९ अप्रैल २०२४ से शुरू है के संदर्भ में विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा इस वर्ष ग्रह नक्षत्रों का देश, मौसम तथा जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा की चर्चा की गई। इस समारोह में देश के नामी गिरामी ज्योतिषाचार्य जैस कि आचार्य अनिल वत्स,सुबेश शर्मन, ओझा जी, मोहन जोशी , विनायक एवम बहुत से विद्वानों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का आयोजन ३ अप्रैल २०२४ को होटल दीप रेजीडेंसी रामनगर चौक रुड़की में संपन्न हुआ। समारोह में आचार्य सेमवाल ने सभी को निशुल्क पंचांग वितरण किए तथा इनकी सहायता से ही जीवन के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की नसीहत दी। श्रीमती सुधा जो कि चंडीगढ़ में भी कई अलग अलग हिंदी एवम पंजाबी सभाओं में कार्यकृत हैं, तथा धार्मिक एवम सामाजिक सलाहकार के रूप में कार्य कर रही हैं, के द्वारा आचार्य रमेश सेमवाल को इस सफल सम्मेलन की हार्दिक बधाई दी गई और इस मान सम्मान के बहुत बहुत धन्यवाद किया गया। (हरिद्वार से रोशन लाल शर्मा)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.