News around you

RIL के मुकेश अंबानी अब IPL प्रसारण अधिकारों के लिए लगा सकते हैं बड़ी बोली

Mumbai: दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी का बार फिर से आमना- सामना होने जा रहा है। इस दोनों के बीच लड़ाई भारत की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट को लेकर है। आईपीएल को देश में 60 करोड़ से अधिक लोगों के द्वारा देखा जाता है और इसकी ब्रांड वैल्यू 6 बिलियन डॉलर है।

IPL के मीडिया राइट की नीलामी: बिजनेस स्टैण्डर्ड की खबर के मुताबिक 12 जून को होने वाली आईपीएल के मीडिया राइट की नीलामी प्रक्रिया में माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस और जेफ बेजोस की अमेजन शीर्ष बोलीदाता (Bidder)  कंपनियों में से हो सकती है। इस नीलामी प्रक्रिया में वॉल्ट डिजनी  भी शामिल होगी, जिसके मीडिया राइट इस साल समाप्त हुए हैं। वहीं, खबर यह भी है जापान का सोनी ग्रुप भी इस नीलामी प्रक्रिया में बड़ी बोली लगा सकता है।

मुकेश अंबानी की बड़ी तैयारी: 2021 के मध्य से मुकेश अंबानी आईपीएल के मीडिया राइट को खरीदने के लिए अपनी टीम बना रहे हैं। इस मामले से जुड़े लोगों कहना है कि रिलायंस 21st सेंचुरी फॉक्स इंक (21st Century Fox Inc.) से अनिल जयराज और गुलशन वर्मा को हायर किया है, जिन्होंने 2017 में वॉल्ट डिजनी को मीडिया राइट दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस काम में मुकेश अंबानी ने अपने सबसे विश्वासपात्र मनोज मोदी और अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को काम पर लगाया है। फॉक्स इंडिया और फिर बाद में वॉल्ट डिजनी इंडिया और एशिया ऑपरेशन संभाल चुके उदय शंकर ने भी मीडिया राइट के लिए मुकेश अंबानी से हाथ मिलाया है।

दूसरी ओर अमेजन ने वैश्विक स्तर पर करीब आधा दर्जन बड़ी स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ी के मीडिया राइट खरीदने की योजना बनाई है। उनमें से आईपीएल भी एक है। हाल ही में अमेजन ने यूरोपीय फुटबॉल लीग के मीडिया राइट के लिए करोड़ों डॉलर खर्च  किए हैं। वहीं, गुरुवार (09-जून-2022) को यूएस में एक फुटबॉल लीग के मीडिया राइट के लिए 2033 तक 1 बिलियन डॉलर प्रति सीजन देने का सौदा किया है।

हेल्थकेयर सेक्टर में उतरने की तैयारी: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमरीकी प्राइवेट इक्विटी फर्म अपोलो के साथ मिलकर यूके की एक केमिस्ट रिटेल चैन खरीदने के लिए बोली लगाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बोली करीब 5 बिलियन यूरो की हो सकती है।

You might also like

Comments are closed.