News around you
Responsive v

नोएडा में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में मारपीट, पुलिस टीम तलाश हेतु रवाना

135

नोएडा: थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से सम्बन्धित सोशल मीडिया (एक्स) पर वायरल मारपीट के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तलाश की गई । तत्पश्चात पीड़ित विशाल द्वारा लिखित शिकायत दी गई जिसमें बताया गया कि अभियुक्त गौरव सोलंकी व अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा पीड़ित विशाल के साथ मारपीट की गई ।

उक्त सूचना पर दिनांक 15.10 को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

(वीडियो बाइट~ सुश्री लिपि नगायच, सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी;  Report from our Crime Correspondent-Keshav)

You might also like

Comments are closed.