News around you

मानवता फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन ने होली बेसिल अस्पताल से मिलकर रक्तदान एंव मेडिकल शिविर आयोजित किया

चंडीगढ़ : आज मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत) ने अपना प्रथम रक्तदान शिविर एंव मेडिकल शिविर (मुफ्त दवा वितरण), विश्वास फाउंडेशन एंव सरबत का भला  एंव होली बेसिल अस्पताल, के साथ मिलकर सेक्टर 41 ऐ चंडीगढ़ में आयोजित रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई की टीम ने अपना योगदान दिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नरेंद्र पांडे  (महासचिव सेवा भारती) गेस्ट आफ आनर, हरदीप सिंह (पार्षद वार्ड नं 30) ने शिरकत की

और रक्त दानवीरो को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनके योगदान को सराहा। इस आयोजन में मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत ) और सरबत दा भला के‌ सभी सदस्यों ने बढ चढ कर भाग लिया।  सनि राजपूत  (चैयरमेन एंव संस्थापक) ने बताया कि कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

होली बेसिल अस्पताल के शिविर में लगभग 80 लोगों ने अपना चेक अप करवाया और दवा भी प्राप्त की। इस शुभ अवसर पर  मनि अरोड़ा (अध्यक्ष सरबत का भला),  भाई बटरैला,  शिवचरण शिब्बि,  प्रिंस ,  पंकज ठाकुर,  नरुला,  राणा ,  के सी राणा ,  यादव ,  छाबड़ा जी एंव श्रीमती पूजा राजपूत जी ने अपना योगदान दिया। मानवता फाउंडेशन (पंजिकृत) ने  ह्रदय से इन सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा, ‘ मानवता फाउंडेशन  सेवा परमो धर्मः के अपने सिद्धांत के तहत सदैव मानवता की सेवा‌ में यू ही अपनी सेवा‌ देती रहेगी।’ (रिपोर्ट: रोशन लाल शर्मा )

You might also like

Comments are closed.