News around you

चंडीगढ़ में जगद्गुरु पंचानन महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई

चंडीगढ़: जगद्गुरु पंचानंद गिरि महाराज जी को 21 फरवरी को समाधि दी गई थी, चंडीगढ़ के सेक्टर 45A में  उनका 1 साल पूरा हुआ इस अवसर पर महाराज जी की मूर्ति समाधि स्थल पर ही प्राण प्रतिष्ठा और साधु संत समाज की ओर से पूजा कर कर गुरु जी की मूर्ति को स्थापित किया| जगतगुरु पंचानन गिरी महाराज जी के परम शिष्य हंसराज शर्मा ने बताया, “हमारे गुरु जी सनातन के लिए और गौ माता के लिए दिन-रात एक कर देते थे पूरे भारत वंश में कहीं से भी कोई आवाज सनातन के खिलाफ उडती थी तो गुरुजी एट का जवाब पत्थर से देते थे |

जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी कोरोना कल से पहले ही जम्मू एंड कश्मीर श्रीनगर शंकराचार्य मंदिर का शंकराचार्य घोषित करने ही वाले थे लेकिन करोड़ों कल में नहीं कर पाए | हंसराज शर्मा ने कहा कि अगर आज गुरु जी होते तो भारत के शंकराचार्य की गाड़ी पर बैठे होते उनके बिना सभी गुरु जी के शिष्य आज अपने गुरु जी को याद करते हुए बड़े ही दुखी हृदय में दिखे | (report-Roshan Lal Sharma)

You might also like

Comments are closed.