News around you

भारत विकास परिषद,चंडीगढ़ की महिलाओं द्वारा इन्दिरा हॉलिडे होम में होली मिलन समारोह मनाया गया

260

चंडीगढ़:  भारत विकास परिषद,चंडीगढ़ प्रांत की सभी शाखाओ की महिलाओं द्वारा मंगलवारको होली मिलन समारोह इन्दिरा हॉलिडे होम,सेक्टर 24 में आयोजन किया गया जिसके अन्दर फ़ूलों की होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस समारोह में चंडीगढ़ प्रांत की कार्यकारिणी समिति के सभी सम्मानित सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए। प्रांतीय संरक्षक  तिलक राज वधवा  ने अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रांतीय संगठन मंत्री  विनोद पंडित  और सेवा प्रमुख  अरुनेश  ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लगभग 100 महिला सदस्यों ने इसमें भाग लिया ।ज्यादातर महिलाओं ने किसी न किसी कार्य में योगदान किया तथा सभी का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।उसके बाद भुपिन्दर कुमार, प्रान्तीय महासचिव द्वारा मंच संचालन करते हुए सबसे पहले ज्योति प्रज्वलन तथा वंदे मातरम से इस प्रोग्राम का शुभआरंभ किया। पी के शर्मा , प्रान्तीय अध्यक्ष ने सभी का विधिवत रूप से परिचय एवं स्वागत किया।उसके बाद मीना राणा, प्रान्तीय महिला प्रमुख ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का मंच संचालन करते हुए लगभग 40महिलाओं द्वारा होली से सम्बंधित भजन, कीर्तन ,कविता तथा नृत्य की प्रस्तुति करवाई, जिससे सभी लोग ख़ुशी से झूम गए।गीता टंडन ,प्रान्तीय संरक्षक ने होली के त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। निर्मल अग्रवाल , प्रान्तीय उप-अध्यक्ष ने सभी पर फूल बरसा कर सभी का सम्मान किया। राकेश सहगल , प्रान्तीय संरक्षक, ने अपने आशीर्वचनों से सभी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उनका होंसला बढ़ाया। जसपिंदर कौर सूरी , प्रान्तीय वित्त सचिव ने सभी का विधिवत रूप से धन्यवाद किया।कार्यक्रम के उपरांत सभी को चाय नाश्ता वितरित किया गया।  (चंडीगढ़ से रोशन लाल शर्मा)


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You might also like

Comments are closed.