News around you

IRCTC: नए रंग-रूप के साथ चलेगी देश की पहली लक्जरी ट्रेन, रेस्त्रां कार और विस्ताडोम कोच जैसी सुविधाओं से लैस

मुंबई : मुंबई – पुणे के बीच चलने वाली ऐतिहासिक ट्रेन डेक्कन क्वीन ने अपने सफर के 92 साल पूरे कर लिए हैं इस मौके पर रेलवे के ओर से ट्रेन को पूरे नए रंग- रूप में उतारा गया है। इसमें  रेस्त्रां कार और विस्ताडोम कोच जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है। जानिए क्या-क्या किए गए हैं अहम बदलाव..

नए LHB कोच जोड़े गए: रेलवे की ओर से पुराने सभी डिब्बों को हटाकर नए एलएचबी कोच को जोड़ दिया गया है। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पहले के मुकाबले अधिक सुविधा मिलगी।

रेस्त्रां कार: रेलवे ने बताया कि मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली डेक्कन क्वीन देश की पहली ऐसी ट्रेन होने वाली है, जिसमें यात्रियों को रेस्त्रां कार की सुविधा मिलेगी। इससे पहले किसी भी ट्रेन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

विस्ताडोम कोच: डेक्कन क्वीन में सफर करने वाले यात्री अब मुम्बई- पुणे के बीच यात्रा में पड़ने वाले पहाड़ों और झरनों का आसानी से आनंद उठा पाएगे। इसके लिए ट्रेन में एक विस्ताडोम कोच भी जोड़ा गया है।

You might also like

Comments are closed.