News around you

IMD: बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदलने की संभावना, चक्रवात अलर्ट जारी

भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ ने चक्रवात से निपटने के लिए कसी कमर....

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवात में बदल सकता है और तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं आ सकती हैं।

चक्रवात फेंगल की संभावना:

मौसम विभाग के मुताबिक, गहरे दबाव का क्षेत्र श्रीलंका के तटीय इलाके के पास स्थित है और यह धीरे-धीरे पूर्व-पूर्वपश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। आने वाले 12 घंटों में यह क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। IMD का अनुमान है कि 30 नवंबर को सुबह यह तूफान तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट के नजदीक करईकल और महाबलिपुरम के बीच से निकलेगा। इस दौरान चक्रवाती हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है।

चक्रवात के प्रभाव से बचाव के लिए तैयारियां:

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के प्रभाव से भीषण बारिश का अनुमान जताया है, खासकर चेन्नई के तटीय इलाकों में। इसके चलते एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) ने करईकल और टीआर पटिनम में निचले क्षेत्रों का दौरा किया है, जहां सबसे ज्यादा खतरे की संभावना है। एनडीआरएफ टीम ने इन क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों और तैयारियों का भी आकलन किया है।

भारतीय नौसेना की तैयारियां:

भारतीय नौसेना ने चक्रवात से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत किया है। नौसेना ने बताया कि वह राज्य और नागरिक प्रशासन के संपर्क में है और सभी जोखिम वाले क्षेत्रों में जरूरी सहायता मुहैया कराने की योजना बना रही है। इसके तहत, खाने-पीने, पानी, दवाओं और अन्य जरूरी सामान के साथ बाढ़ राहत टीमें और आपातकालीन रेस्क्यू दल को भी तैयार रखा गया है। इसके अलावा, डाइविंग टीमों को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है।

You might also like

Comments are closed.