मेडिकल और संबंधित सेवाओं से जुड़ा रिक्यूटमेंट पोर्टल गेटमेडजाब (GetMedJob) हुआ लांच
चंडीगढ़: स्वास्थ्य सेवाओ की बढ़ती मांगों के दौर में, इस मेडिकल क्षेत्र मे भारत के 40 मिलियन ग्रेजूऐट्स के लिये शिक्षा से रोजगार में बदलाव एक चुनौती बना हुआ हे। सामान्य नौकरी पोर्टल अकसर नई प्रतिभाओं को इंडस्ट्री स्पेसिफिक भूमिकाओं से जोड़ने में विफल हो जाते हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिये, टीम फियूचुरा नेक्सस द्वारा गेटमेडजाब, एक मेडिकल और सबंधित सेवाओं से जुड़ा रिक्यूटमेंट (रोज़गार भर्ती) प्लेटफार्म लांच किया है, जो ग्रेजूऐट्स के लिये संभावनाओं को तलाशेगा और इम्पलायर्स को सहजता से तलाशनें में मदद करेगा।
एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये स्टार्टअप के संस्थापक और सीईओ अजय भारद्वाज ने कहा कि गेटमेडजाॅब का विशेष फोकस छात्रों, नये ग्रेजूऐट्स और अनुभवी प्रतिभाओं पर है। यह प्लेटफार्म युवा प्रोफेशनल्स को इंटर्नशिप और नौकरियों से जोड़ता है।
फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, आईटी और होस्पिटल मैनेजमेंट जैसें क्षेत्रों में करियर को सशक्त बनाता है। इम्पलायर्स और नौकरी की तलाश वालों दोनों की जरूरतों को पूरा करके, यह पोर्टल दोनों पक्षों के लिये सहायक होगा जिसमें इम्पलायर्स को कुशल प्रतिभा और उम्मीदवारों के लिये अनुकूल अवसर मिले ।
हैल्थकेयर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है, जो देश की जीडीपी को काफी उत्साहित करता है। फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक्नोलोजी और हस्ततालों जैसे सेक्टरों में साढे सात लाख लोगों को रोजगार मिला है। इसके अलावा, हस्पतालों जो स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है, अकेले आईसीयू, ओटी, नर्सिंग और होस्पिटल प्रशासन जैसे विभिन्न डिपार्टमेंट्स में सात मिलियन से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करते हैं। बावजूद इसके एक समर्पित रिक्यूटमेंट प्लेटफार्म की कमी के चलते इम्पलायर्स को इरेलेवेंट एप्लीकेशंस की छंटनी करने पर मजबूर कर देती है। जबकि कुशल उम्मीदवार बेरोजगार ही रह जाते हैं। नया लांच किया गया पोर्टल इस अंतर को संबोधित करता है और इस कार्यक्षेत्र के लिये बेहतरीन समाधान प्रदान करवाता है जो सही प्रतिभा को सही अवसरों से जोड़ता है। गेटमेडजाॅब फार्मा और अस्तपालों से आगे बढ़कर मेडिकल उपकरणों, बायोटेक, आईटी और आयुर्वेदिक चिकित्सा जैसे क्षेत्रों को भी समाधान प्रदान करवायेगा।
यह पोर्टल भारत में बढ़ते 372 बिलियन डालर्स के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक मजबूत टेलेंट कड़ी बनाकर बेरोजगारी को कम करने में योगदान देगी। यह प्रोफेशनल्स को ने केवल सशक्त बनाने में मदद करेगा बल्कि देश की प्रतिभाओं को विदेश में बसने पर भी रोक लगायेगी जिससे की देश भर में हेल्थकेयर डिलीवरी सिस्टम मजबूत होगा।
हेल्थ केयर के एक ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक उद्योग बनने के साथ गेटमेडजाब, मध्य पूर्व, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका जैसे क्षेत्रों में चरणबद्ध विस्तार की योजना बना रहा है और दुनिया भर में इंडस्ट्री – स्पेसिफिक टैलेंट चैलेंज का समाधान करना जारी रखेगी।
गेटमेडजाॅब एक ऐसा आंदोलन है जो स्वास्थ्य सेवा में भर्ती को बदल रहा है, बेरोजगारी को कम कर रहा है और लोगों को सशक्त बना रहा है। अपने पूर्ण पैमाने पर लांच के साथ इसका उद्देश्य भारत और विश्व स्तर पर रिक्रूटमेंट को नया रूप देना है जिससे सभी के लिये एक स्वस्थ और बेहतरीन समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जा सके। रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.