News around you

झेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में शुरू होंगी उड़ानें, प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दिखेगी चहुं ओर

बनारस घाट के तर्ज पर तैयार किया जायेगा टर्मिनल, बनारस घाट और यूपी  हेरिटेज की झलक दिखेगी

244

झेवर (नोएडा, उत्तर प्रदेश):  दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ से निपटने और वर्ल्ड क्लास सर्विसेज देने के लिए नोएडा में बन रहा हवाई अड्डा दिसंबर 2024 में तैयार हो जाएगा। अड्डे को बनारस के घाटों जैसी धार्मिक एवम् सांस्कृतिक बनावट और सजावट की जा रही है। एयरपोर्ट पर दिखेगी यूपी  हेरिटेज की झलक |
“पहले फेज में परीक्षण उड़ानें शुरु की जायेंगी, और DGCA की ओर से अनुमति मिलने पर नियमित उड़ने शुरू की जायेंगीआशा है अगले वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इस में हम व्यवसाइक उड़ानों को चालू कर सकेंगे |  एयरपोर्ट के पहले फेज का काम लगभग 70 प्रतिशत हुआ पूरा |  रनवे पूरी तरह बनकर हुआ तैयार, रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का काम शुरू , ” यह कहना है, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण जैन का।

पहले फेज में  एक रनवे  3.9 किलोमीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा  बनाया गया  है | टर्मिनल का अंदर और बाहर फिनिशिंग का काम शुरू है|


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.