News around you

मोहाली की ‘एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था द्वारा, 38 वां अटूट लोहड़ी-मकर संक्रान्ति भंडारे का आयोजन किया

मोहाली:  बुरैल Sector 45 की  “एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था,  द्वारा मार्किट की Rajindra Paint and Hardware Store  के सामने कुलचे- छोले का 38 वां अटूट भंडारा, लोहड़ी- मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में लगाया।

ये भंडारा लगभग 3 घँटे चला। मार्केट के प्रधान भारत भूषण कपिला  ने लोहड़ी तथा मकर संक्रान्ति का हिंदू संस्कृति में महत्व को बताया तथा देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं । Rajesh Sharma, साधुराम जी, भूपेंद्र शर्मा,जोगिंदर गर्ग, suresh , अनिरुध, Dr. अनिल,राकेश,जतिंदर्, Sat Parkash, वरिंदर्, अशोक सहगल आदि ने भंडारे में सेवा की |

संस्था वर्ष भर में और भी जन कल्याण कार्यक्रम आयोजित करती हैं स्थानीय निवासी इनमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं |

You might also like

Comments are closed.