News around you
Responsive v

बिलासपुर की दिव्यांग रचना कुमारी की पति के ऑपरेशन के लिए मदद की अपील

254

बिलासपुर: बिलासपुर (हि.प्र.) की निवासी 80 % दिव्यांगना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पति के ऑपरेशन के लिए सहायता की अपील की है। NewsOnRadar.com के पाठकों से विनम्र निवेदन है, कि समुचित सहायता करें।

“मैं रचना कुमारी , जिला बिलासपुर की रहने वाली हूं और मैं 80% दिव्यांग हूं मैं एक आंगनवाडी कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करके अपना परिवार चला रही थी। परिवार में मेरे पति दो बेटियों और एक बेटा है तीनों बच्चे पढ़ाई वा ट्रेनिंग कर रहे हैं।

“24 जनवरी 2024 को मेरे पति श्री राजकुमार s/o स्वर्गीय श्री भगवान राम का एक्सीडेंट हुआ।एक्सीडेंट की वजह से उनके शरीर को भारी नुक्सान हुआ। जिस कारण आईजीएमसी शिमला वा पीजीआई चंडीगढ़ में तीन ऑपरेशन हो चुके हैं । जिसमें बहुत खर्च हो चुका है। अब डॉक्टर साहब ने फिर से ऑपरेशन बताया है जिसका खर्च 4 लाख के करीब बताया है।मेरे पति 7 महीने से पूरी से बिस्तर पर ही हैं और 40% दिव्यांग हो गए हैं।अब इनका ऑपरेशन करवाने वा बच्चों की ट्रेनिंग फीस भरने का कोई साधन नहीं है। मैं इनका ऑपरेशन करवाना चाहती हूं ताकि ये अपने चलने फिरने के काबिल हो जाएं।
आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरी मदद करें।”
आशाकर्ता: 
रचना कुमारी w/o श्री राजकुमार
जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
मोबाइल वा GooglePay No.9418959645.

अथवा:  STATE BANK BILASPUR -Barthin Branch
Acc. no.32846198003
IFSC code :SBIN0011878″


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You might also like

Comments are closed.