चंडीगढ़ के श्री सनातन धर्म मन्दिर (सेक्टर -23B) में सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन
देश – विदेश से भी भारतीयों और सनातन श्रद्धालुओं की खुशी और उत्सव मनाने की खबरें आ रही हैं
चंडीगढ़: अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्षय में कल रविवार के दिन चंडीगढ़ के श्री सनातन धर्म मन्दिर में सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । सेक्टर 23 (B) स्थित मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा और शाम तक भीड़ रही । सुन्दरकांड पाठ और भंडारे का अयोजन श्री देवार्चन परिषद चंडीगढ़ द्वारा किया गया।
पिछले सप्ताह 15 जनवरी को श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल कलश यात्रा भी आयोजित की गई। यह दोपहर 3 बजे तक चली।
श्री सनातन धर्म मन्दिर में आज 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक महोत्सव मनाया जाएगा।
शाम 6 बजे से सामूहिक हरिनाम आरती एवं भंडारे का भी आयोजन होगा। इस के उपरांत दीपदान तथा आतिशबाजी की जाएगी। अयोध्या में श्री राम के मन्दिर के उद्धार और प्रभु राम के बाल रूप की स्थापना के साथ करोड़ों भक्तों के मन में अनोखा विश्वास एवं उल्लास है।
देश – विदेश से भी भारतीयों और सनातन श्रद्धालुओं की खुशी और उत्सव मनाने की खबरें आ रही हैं। जय श्री राम 🙏
Comments are closed.