किसानों के दिल्ली कूच पर फैसला आज, सरकार से वार्ता बेनतीजा
छठी बैठक में भी हल नहीं, किसान MSP गारंटी पर अड़े…
चंडीगढ़ / पंजाब : दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठी बैठक भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची। किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की है, जिस पर वे अड़े हुए हैं। वहीं, सरकार इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट आश्वासन देने को तैयार नहीं है, जिससे गतिरोध बना हुआ है।
बैठक के दौरान किसानों ने सरकार से साफ कहा कि वे बिना MSP की गारंटी के पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा, किसानों ने पुराने कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने और फसलों के उचित दाम की भी मांग की। हालांकि, सरकार ने कुछ अन्य मुद्दों पर सहमति जताई, लेकिन MSP पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।
किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दिल्ली की ओर कूच करने के लिए मजबूर होंगे। उधर, प्रशासन ने दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है और सख्ती के संकेत दिए हैं।
इस मुद्दे पर देशभर में किसानों का समर्थन बढ़ता जा रहा है और सरकार पर दबाव भी बढ़ रहा है। अब सभी की नजरें आज होने वाले किसान संगठनों के फैसले पर टिकी हैं कि वे आंदोलन को किस दिशा में ले जाएंगे।