News around you

अमेरिका जाने के डंकी रूट का खौफनाक वीडियो, खतरों से भरी सफर की सच्चाई

रात के अंधेरे में कीचड़, सांप-मगरमच्छ और गंदा पानी पीने को मजबूर पंजाबी…..

गुरदासपुर : अमेरिका जाने के लिए अवैध डंकी रूट अपनाने वाले लोगों का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पंजाबी युवक को रात के अंधेरे में कीचड़ भरे रास्तों पर चलते हुए देखा जा सकता है, जहां उसे सांप और मगरमच्छों का भी सामना करना पड़ता है। इस दौरान उसे पीने के लिए साफ पानी तक नसीब नहीं होता और गंदे पानी से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ती है।

यह वीडियो डंकी रूट के खतरनाक हालातों को उजागर करता है, जहां लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं। कई दलाल भोले-भाले युवाओं को बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर इस खतरनाक सफर पर भेज देते हैं, लेकिन हकीकत में यह रास्ता मौत का खेल साबित हो सकता है।

अमेरिका के सख्त इमिग्रेशन नियमों के बावजूद पंजाब और अन्य राज्यों के कई युवा अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार इस यात्रा के दौरान लोग लूट, ठगी और जानलेवा खतरों का शिकार हो जाते हैं।

यह वीडियो एक चेतावनी है कि अवैध इमिग्रेशन कितना खतरनाक हो सकता है। सरकार और पुलिस प्रशासन भी ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस तरह के घातक रूट से बचें और वैध तरीकों से ही विदेश यात्रा करें।

You might also like

Comments are closed.