रेवाड़ी: होटल में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
श्रीकण्ठ होटल में फायरिंग कर आरोपी ने की थी जानलेवा हमला, पुलिस ने सतीश उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार किया।
रेवाड़ी जिले के चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने श्रीकण्ठ होटल में 24 जनवरी को हुई जानलेवा हमले की घटना का मुख्य आरोपी मात्र कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव पातुहेडा निवासी सतीश उर्फ जेसीबी के रूप में हुई है। इस घटना में आरोपी ने होटल में फायरिंग कर तीनों कर्मचारियों को धमकाया और फिर से गोली चलाई। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया।
यह घटना 24 जनवरी की रात की है, जब धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। धर्मेंद्र, जो श्रीकण्ठ होटल में मैनेजर के रूप में काम करता था, ने बताया कि तीन शराबी युवक होटल में खाना खाने आए थे और भोजन करते समय गाली-गलौच कर रहे थे। जब उन्हें शांतिपूर्वक भोजन करने के लिए कहा गया, तो वे होटल कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने लगे और इसके बाद होटल के बाहर चले गए। कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपनी कार से पिस्टल निकालकर होटल में वापस आया और दो राउंड गोली चला दी। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
Comments are closed.