News around you

पठानकोट में पलटी स्कूल बस, 50 बच्चों की जान पर बनी आफत

खटारा बस के अनफिट होने से हुआ हादसा, दो महिला टीचर घायल, बच्चों की जान बची….

पठानकोट (पंजाब) : पंजाब के पठानकोट में 50 स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाला हादसा हुआ, जब एक खटारा स्कूल बस सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई। यह हादसा गांव नौशहरा खुर्द में केसीएम मेमोरियल स्कूल की बस के साथ हुआ, जिसमें 50 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि दो महिला टीचर घायल हो गईं।

हादसे के समय बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाला।

स्कूल प्रबंधक और अभिभावक भी मौके पर पहुंचे, और घटनास्थल पर हंगामा हुआ, क्योंकि अभिभावकों ने बस की खराब हालत पर सवाल उठाए। आरटीओ जांच में बस की फिटनेस एक्सपायर पाई गई।

स्कूल मालिक ने इस लापरवाही को स्वीकार किया और कहा कि भविष्य में ऐसी कोई भी गलती नहीं होगी। बस चालक ने बताया कि छह महीने पहले ही उसे यह बस चलाने के लिए दी गई थी, और नए साल में एक नई बस आने की बात थी।

You might also like

Comments are closed.