आठ साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे ऋषभ पंत….
डीडीसीए सचिव ने की पुष्टि...
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलेंगे
नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब आठ साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को पुष्टि की कि पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पंत ने 2017-18 सीजन के बाद से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था।
वहीं, विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। कोहली का नाम दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में था, लेकिन अभी तक चयनकर्ताओं ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की है, और न ही कोहली ने रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जाहिर की है। डीडीसीए सचिव ने कहा, “हम चाहते हैं कि कोहली खेले, लेकिन फिलहाल हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।”
इस बीच, ऋषभ पंत की वापसी के साथ दिल्ली की टीम को मजबूती मिलेगी, जबकि हर्षित राणा T20 टीम में चयनित होने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। पंत और कोहली की वापसी के साथ रणजी ट्रॉफी का आगामी दौर और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
Comments are closed.