पंचकूला गैंगवार: दिल्ली-एनसीआर के गैंगवार की गूंज, होटल के बाहर तीन की हत्या
मंजीत महल और नंदू गैंग की रंजिश ने ली तीन जानें, गैंगस्टर विक्की बना निशाना
पंचकूला के पिंजौर इलाके में सोमवार सुबह सल्तनत होटल के बाहर जन्मदिन की पार्टी मनाने आए तीन लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। युवक मामा-भांजा थे और घटना के समय स्कॉर्पियो में बैठे हुए थे।
यह फायरिंग दिल्ली-एनसीआर में चल रही मंजीत महल और नंदू गैंग के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम है। मृतक विनीत उर्फ विक्की मंजीत महल गैंग के गैंगस्टर अशोक प्रधान का भाई था। अशोक जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को नंदू गैंग ने अंजाम दिया।
विक्की के खिलाफ हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। वह तीन साल तक फरार था और अगस्त 2022 में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विक्की पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस ने कुल 30 हजार रुपये का इनाम रखा था।
जमानत पर बाहर आने के बाद विक्की ने अपने एक दोस्त पर पुलिस को मुखबरी करने का शक जताते हुए हमला किया था। यह घटना भी जांच के दायरे में है।
विनीत मंजीत महल गैंग का हिस्सा था, जो दिल्ली-एनसीआर में हत्या, वसूली और डकैती के लिए कुख्यात है। अशोक प्रधान और मंजीत महल गैंग का नाम पहले भी कई वारदातों में आ चुका है।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल, पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस गैंगवार से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
Comments are closed.