अंबाला में मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि, “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम में जुटेंगे रफी प्रेमी
अंबाला सिटी: मशहूर गायक मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंबाला में “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर को शाम चार बजे एस.ए. जैन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इस अनूठे आयोजन में मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सहित देशभर से संगीत और कला जगत के लोग शामिल होंगे।
आयोजन का उद्देश्य: कार्यक्रम के आयोजक अजय कौशल और रविंद्र कुमार ने बताया कि अंबाला में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जो संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेगा। कार्यक्रम के दौरान अंबाला के 15 प्रतिष्ठित कलाकारों को “अंबाला रत्न” की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में उन कलाकारों के नाम भी शामिल हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं: इस कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज बंसल, हरपाल सिंह कंबोज, कौशल किशोर, नितिन गोयल और स्वामी राजेश्वानंद महाराज अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे स्थानीय और अन्य जिलों से आए गायकों की प्रस्तुतियों से होगी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अमृतसर के गायक राजेश भगत होंगे, जो मोहम्मद रफी के लोकप्रिय गीतों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुति शाम सात बजे से शुरू होगी।
संगीत प्रेमियों के लिए खास मौका: यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है। आयोजकों ने बताया कि मोहम्मद रफी की यादों को ताजा करने और उनकी अमर आवाज को सम्मान देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।