मोगा और बठिंडा में NIA का छापा, प्राइवेट कंपनी कर्मचारी से पूछताछ
बठिंडा/मोगा (पंजाब): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार सुबह पंजाब के मोगा और बठिंडा में दबिश दी। मोगा के बागेआना बस्ती में, NIA ने सुबह 5 बजे बलजीत कुमार के घर पर रेड की। बलजीत कुमार, जो मोगा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, के फोन पर 10 दिन पहले विदेश से कॉल आई थी, जिसे लेकर NIA की टीम ने उससे पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, यह रेड मोगा के अलावा बठिंडा के मोड़ और अमरपुरा बस्ती में भी की गई। जांच के दौरान, बलजीत कुमार से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की गई, और उसके बाद NIA की टीम वहां से रवाना हो गई। बलजीत के फोन पर अंतरराष्ट्रीय कॉल्स आने के मामले को लेकर यह पूछताछ की गई है।
Comments are closed.