अंबाला में कंटेनर से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत
शाहाबाद से अंबाला सिटी जा रहे थे तीनों दोस्त, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, कंटेनर चालक की तलाश जारी
अंबाला: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा काली पलटन पुल के पास हुआ, जब शाहाबाद से अंबाला सिटी एक दोस्त को छोड़ने जा रहे तीन दोस्त कार में यात्रा कर रहे थे। हादसे के समय कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में आ गई, जहां सामने से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान:
हादसे में मारे गए तीन दोस्तों की पहचान शाहाबाद के कमेटी क्वार्टर निवासी 32 वर्षीय विरेंद्र उर्फ जोनी, अंबाला सिटी कैथ माजरी निवासी अशोक और शाहाबाद के वाल्मीकि मोहल्ला निवासी राहुल के रूप में हुई। टक्कर के बाद दोनों शव काफी दूर तक सड़क पर जा गिरे, और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का शोक:
मृतक वीरेंद्र के पिता संपूर्ण ने बताया कि वीरेंद्र की शाहाबाद में लहंगे-चोली की दुकान थी, जिसमें अशोक उसका पार्टनर था। राहुल कपड़े का काम करता था। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में तीनों दोस्तों को गाने पर खुशी मनाते हुए देखा गया, जो उस समय अंबाला के रास्ते में ही बनाया गया था। वीडियो में वे खुशी से गा रहे थे, “ले लो पैसा, लेलो प्यार, मेनू मेरे यार मोड़ दो।”
पुलिस कार्रवाई:
पड़ाव थाना पुलिस ने विरेंद्र के पिता संपूर्ण की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम छावनी नागरिक अस्पताल में किया गया और परिजनों को सौंप दिए गए।