किसान आंदोलन: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांति, लेकिन तनाव; कुंडली और टिकरी में सुरक्षा सख्त, पुलिस ने किए तंबू तैनात
चंडीगढ़: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन शांत, टिकरी और कुंडली पर सख्त सुरक्षा
किसान आंदोलन के दिल्ली कूच को टालने के बाद पंजाब की तरफ शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना शांतिपूर्ण रहा, लेकिन हरियाणा की तरफ स्थिति सामान्य दिखी। टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर भी हालात सामान्य हैं।
प्रमुख घटनाएं:
टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई: तीन दिन पहले लोहे के बैरिकेड, कंटेनर, और मिट्टी के कट्टे लगाए गए। दिल्ली पुलिस ने यहां 8 तंबू लगाए, जिसमें से एक होटल की छत पर है। सीआरपीएफ, बीएसएफ, और आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं।
खनौरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण धरना: शंभू बॉर्डर पर बैठक के बाद किसान नेता खनौरी बॉर्डर पहुंचे। यहां सोमवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ।
कुंडली बॉर्डर पर स्थिति सामान्य: सोनीपत जिले में वाहनों का आवागमन सुगम है।
किसान नेताओं की प्रतिक्रियाएं:
जगजीत सिंह डल्लेवाल: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की सेहत बिगड़ रही है।
अभय चौटाला: इनेलो नेता ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।
बेनीवाल खाप: खाप नेताओं ने दिल्ली कूच को रोकने की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए किसानों के समर्थन की बात कही।
हरियाणा और दिल्ली पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में माहौल शांत है, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है।
Comments are closed.