तनाज ईरानी ने किया ऐश्वर्या और अभिषेक के बारे में खुलासा, कहा…….
.........'अभिषेक जितने मजाकिया हैं, ऐश्वर्या उतनी ही गंभीर'
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हाल ही में एक पार्टी में साथ नजर आए। इसके बाद तनाज ईरानी ने इस जोड़े को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। तनाज ने कहा कि जबकि अभिषेक बच्चन सेट पर बड़े मजाकिया और शरारती इंसान हैं, ऐश्वर्या राय बेहद गंभीर और शांत स्वभाव की हैं।
तनाज ने अभिषेक की शरारती प्रवृत्तियों का खुलासा करते हुए कहा, “अभिषेक बहुत मजेदार हैं, वो अक्सर
शरारत करते रहते हैं। शूटिंग के दौरान वह सभी को प्रैंक करते रहते थे और जब मैं आई तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अचानक चीखना, रोना और नखरे दिखाना शुरू करूंगी। यह बहुत मजेदार था।”
उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में भी कहा, “ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत हैं और अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं। उनके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक था।”
सोशल मीडिया पर इस कपल की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिन्हें अनु रंजन ने शेयर किया था। इन तस्वीरों में अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ बहुत खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
Comments are closed.