एआर रहमान के एक साल के ब्रेक लेने की खबरों पर बेटी खतीजा का बयान, अफवाह करार दिया
नई दिल्ली : मशहूर संगीतकार एआर रहमान के एक साल के ब्रेक लेने की खबरों पर उनकी बेटी खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। खतीजा ने इन दावों को पूरी तरह से अफवाह बताते हुए कहा कि कृपया ऐसी बेकार अफवाहें फैलाना बंद करें।
हाल ही में सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि एआर रहमान अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण एक साल का ब्रेक लेने जा रहे हैं। इस पर खतीजा ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर इन खबरों का खंडन किया।
19 नवंबर को एआर रहमान ने यह घोषणा की थी कि वह और उनकी पत्नी सायरा बानो अलग हो रहे हैं, जो 29 साल तक साथ रहे थे। इस समय दोनों के रिश्ते में चल रही समस्याओं के चलते यह कदम उठाया गया था।
Comments are closed.