अवैध क्लब पर छापा, 28 बोतल शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार
सेक्टर-9 में प्ले एंड पोज क्लब बार पर कार्रवाई, लाइसेंस और परमिट के बिना चल रहा था कारोबार
पंचकूला। पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-9 मार्केट में चल रहे एक अवैध क्लब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 बोतल शराब बरामद की और क्लब संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अखिल, पुत्र पवन कुमार, निवासी धातौली के रूप में हुई है।
सेक्टर-5 एसएचओ रूपेश चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-9 में 349 फ्लोर पर प्ले एंड पोज क्लब बार अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्लब पर छापा मारा, जहां आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि क्लब संचालक के पास क्लब और बार चलाने के लिए न तो लाइसेंस था और न ही कोई कानूनी परमिट। पुलिस ने क्लब से अलग-अलग ब्रांड की 28 बोतल शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य संभावित अवैध गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Comments are closed.