News around you

कैथल में पराली जलाने के दो नए मामले सामने आए

धान के अवशेष जलाने से प्रदूषण बढ़ा, किसानों पर जुर्माना और गिरफ्तारी की कार्रवाई

कैथल। जिले में पराली जलाने के दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले गुहला ब्लाक में दर्ज किए गए हैं। अब तक जिले में 186 स्थानों पर धान के अवशेष जलाए गए हैं, जिससे हवा में धुंआ और प्रदूषण बढ़ गया है।

ध्यान देने योग्य है कि धान के अवशेष जलाने के कारण अब तक 260 किसानों पर करीब दो लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है, जिसमें से दो लाख 20 हजार रुपये वसूले जा चुके हैं। सरकार के आदेशों के तहत पुलिस ने 96 किसानों पर एफआईआर दर्ज की है और 38 किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है।

किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन गांव-गांव भेजे जा रहे हैं। साथ ही, सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र मुहैया कराए जा रहे हैं, ताकि वे फसल अवशेषों का सही तरीके से प्रबंधन कर सकें।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि अब तक 184 पराली जलाने के मामले हरसेक पोर्टल के माध्यम से सामने आए हैं। 125 मामलों में “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर रेड एंट्री दर्ज की गई है। एसपी ने कहा कि जो भी फसल अवशेष जलाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.