दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आया फोटोग्राफर, मौके पर दर्दनाक मौत
सिंघादेवी इलाके में शादी की फोटोग्राफी करने गए युवक को लगा करंट, गर्दन धड़ से अलग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
Mohali : नयागांव के सिंघादेवी इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में 37 वर्षीय फोटोग्राफर जतिंदर जैन की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जतिंदर शादी के मेहंदी कार्यक्रम की फोटोग्राफी करने गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह तीसरी मंजिल से अपना सामान लेने गया, जहां घर के पास से गुजर रही 11 हजार वॉल्ट की तार ने उसे खींच लिया।
हादसा इतना भयावह था कि झुलसने के बाद उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और धड़ तार पर लटक गया। मृतक के दोस्त राहुल ने बताया कि जतिंदर को पहले हल्का झटका लगा, लेकिन दूसरी बार तार ने उसे खींच लिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:
जतिंदर अपनी पत्नी और 8 वर्षीय बेटे के साथ रहता था। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
अवैध निर्माण और खतरा:
सिंघादेवी कॉलोनी में बिना नक्शे के कई मंजिला मकान हाईटेंशन तारों के आसपास बने हुए हैं, जिससे लगातार हादसों का खतरा बना रहता है। इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
बिजली आपूर्ति बंद करने में देरी:
घटना रात 10 बजे हुई, लेकिन बिजली विभाग ने सप्लाई बंद करने में साढ़े तीन घंटे लगा दिए। तब तक धड़ तार पर लटका रहा।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने मामला दर्ज कर 174 की कार्रवाई की है। परिवार ने किसी पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Comments are closed.