पीएनबी कैशियर पर 59.67 लाख की हेराफेरी का आरोप
कैश की जांच में हुई हेराफेरी का खुलासा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
करनाल। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सेक्टर-13 शाखा में एक बड़े गबन का मामला सामने आया है। शाखा के कैशियर गितेश बरेजा पर 59.67 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप है। बैंक प्रबंधक प्रमोद गर्ग की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा उजागर
14 नवंबर को कैशियर गितेश बरेजा कैशबुक पर हस्ताक्षर करवाने के लिए बैंक के अधिकारी अंकिता और उप प्रबंधक दीपा के पास पहुंचा। रजिस्टर और सिस्टम में कैश का हिसाब मिलाने के बाद अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन जब फिजिकल कैश चेक करने को कहा गया तो गितेश टालमटोल करने लगा।
उप प्रबंधक दीपा ने फिजिकल कैश जांचने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान गितेश संदूक लेकर नीचे चला गया। जब कैश जांचा गया, तो संदूक में केवल 2 लाख 23 हजार 159 रुपये पाए गए, जबकि हिसाब के अनुसार संदूक में 59.67 लाख रुपये होने चाहिए थे।
गबन का शक और एटीएम कैश की जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला कि गितेश ने 59.67 लाख रुपये का गबन किया है। बैंक प्रबंधन को यह भी शक है कि आरोपी ने एटीएम और बीएनए (बैंक नोट एक्सेप्टर) के रुपये में भी गड़बड़ी की है। इसकी अलग से जांच जारी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी विष्णु मित्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
Comments are closed.