चंडीगढ़ क्लब चुनाव 16 को: प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला
चंडीगढ़। शहर के प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्लब के चुनाव 16 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिसमें प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने हैं। मौजूदा प्रधान संदीप साहनी के कार्यकाल के बाद इस बार सुनील खन्ना, रनमीत सिंह चहल और नरेश चौधरी प्रधान पद की दौड़ में हैं। क्लब में इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद है, क्योंकि सभी उम्मीदवार मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। क्लब में लगभग साढ़े आठ हजार सदस्य हैं, जिनमें से 7300 सदस्यों के पास वोटिंग का अधिकार है।
एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए इस बार 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से आठ का चयन किया जाएगा। चुनाव में कई प्रतिष्ठित युवा उम्मीदवार भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भाजपा नेता देवेंद्र बबला के बेटे परमवीर, नॉमिनेटेड पार्षद डॉ. बेदी के बेटे डॉ. विक्रम बेदी, क्रॉफेड के चेयरमैन हितेश पुरी के बेटे शिवम पुरी और जाने-माने टैक्स कंसल्टेंट के बेटे रचित गोयल शामिल हैं। प्रतिष्ठित युवाओं के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है।
प्रधान पद के उम्मीदवारों पर एक नजर : सुनील खन्ना – व्यवसायी और 2002 में चंडीगढ़ क्लब के प्रधान रह चुके हैं।
नरेश चौधरी – वर्तमान उप-प्रधान और एक सफल व्यवसायी।
रनमीत सिंह चहल – प्रतिष्ठित उम्मीदवार जो इस बार नए उत्साह के साथ चुनाव में उतरे हैं।
एग्जीक्यूटिव मेंबर चुनाव: चंडीगढ़ क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से कुल 8 उम्मीदवारों का चयन होगा। क्लब के सभी वोटिंग सदस्य ही इन पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.