रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने GMCH (सेक्टर 32) में लगाया डायरिया जागरूकता शिविर
चंडीगढ़: पंजाब एवं चंडीगढ़ में बढ़ते हुए डहरिया मरीजों की समस्या को लेकर रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने चंडीगढ़ में कालोनियों में फैल रहे डायरिया की रोकथाम के लिए GMCH सेक्टर 32 में बृहस्पति वार, दिनांक 1 अगस्त, शिविर लगाया। यह जानकारी क्लब के डायरेक्टर रोटेरियन हरदेव सिंह उभा ने दी।इस शिविर की अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोटेरियन सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने किया। शिविर में डा. विशाल गुगलानी, मंजू, गुरदीप और रोटरी क्लब चंडीगढ़ के शामिल हुए। (रोशनलाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.