News around you

रामनवमी शुभावसर पर किन्नर जय माता मंदिर (सेक्टर-26) में 108 कन्याओं का हुआ पूजन

314

चंडीगढ़:-रामनवमी का पावन अवसर पर सेक्टर 26 स्थित किन्नर जय माता मंदिर में आज हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंदिर प्रमुख कमली माता द्वारा पूजा अर्चना के बाद 108 कन्याओं को पंक्ति में बिठा उनके चरण धुला और स्पर्श कर उनका पूजन किया गया और उनमें प्रसाद बांटा गया।
कमली माता ने बताया कि नवरात्रो के पावन अवसर पर मंदिर में 09 दिन से माता के सभी स्वरूपों की विधिवत रूप से पूजा आरती की गई। नवरात्रों के अंतिम दिन आज रामनवमी के शुभावसर पर मंदिर में माता की आरती की गई। उसके बाद पूजा अर्चना के बाद 108 कन्याओं को पंक्ति में बिठा उनके चरण धुला और स्पर्श कर उनका पूजन किया गया और उनमें प्रसाद बांटा गया। इसके पश्चात भक्तों में लँगर प्रसाद बांटा गया।                     (चण्डीगढ़ से युधवीर सिंह)


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You might also like

Comments are closed.