हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा बाबा बालकनाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई
चंडीगढ़ : आज बाबा बालक नाथ जी की शोभायात्रा निकाली गई जो की सेक्टर 29 से शुरू हुई और सारे सेक्टर में घूमते हुए जै 20_21 34-35 और 45 46-47 का जो राम मंदिर है वहां जाकर संपन्न हुई और इसमें चंडीगढ़ वासियों ने सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने जगह-जगह पर अनेक तरह के प्रबंध किए गए थे सभी संतो ने बढ़-कर के इसमें हिस्सा लिया, रोशन लाल शर्मा जी ने पूरी शोभा यात्रा में भक्तों को प्रसाद दिया तथा बाबा जी का आशीर्वाद दिया जो हमारे पत्रकार भी हैं और हिमाचल महासभा के सदस्य भी है, शोभा यात्रा मे प्रधान वासुदेव जी, सचिव तरसेम जी, सीनियर उपप्रधान ओम ठाकुर जी, उपप्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति जी, देशराज चौधरी, मनोहर लाल जी ,विनोद राणा जी, रोशन लाल भारद्वाज जी, सुरेंद्र शर्मा जी, और हिमाचल के सभी सदस्यों ने इसमें बढ़कर हिस्सा लिया। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के सदस्यों ने चाय पानी का सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 चंडीगढ़ में प्रबंध किया। जिसकी सारी जिम्मेदारी सुरेंद्र शर्मा जी संगठन सचिव ने निभाई। सेक्टर 47 राम मंदिर में जहां शोभा यात्रा संपन्न हुई भक्तों ने बाबा जी का गुणगान किया और नाच गाना करने के बाद मंदिर कमेटी की तरफ से लंगर का इंतजाम किया गया था सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक लंगर का आनंद लिया। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.