वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर वर्मा को आर्टिमस अस्पताल द्वारा सम्मानित किया गया
चंडीगढ़/गुड़गांव : सुरिंदर वर्मा चेयरमैन सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (एन जी ओ), एडिटर इन चीफ मिरर 365.कॉम और चंडीगढ़ टुडे.ओआरजी (वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल) को आर्टेमिस अस्पताल गुड़गांव में “मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम” पर प्रेस मीट में सम्मानित किया गया। इस वर्ष की थीम “मेरी मिर्गी यात्रा पर मील का पत्थर” थी। गौरतलब है कि वर्मा पिछले दो दशकों से अपने लेखन और सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर अनवरत कार्य कर रहे हैं।
Comments are closed.